Madhya Pradesh 12th Boards Topper: मंडला निवासी गोंड समाज के यशवर्धन सिंह मरावी ने एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में प्रदेश भर में किया टॉप
मंडला निवासी गोंड समाज के यशवर्धन सिंह मरावी ने एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में प्रदेश भर में टॉप किया है। भोपाल में कार्यरत आदिवासी प्योन के बेटे हैं यशवर्धन। कॉमर्स संकाय में किया टॉप। यशवर्धन भोपाल स्थित सरकारी स्कूल सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर के छात्र हैं। उन्होंने 500 में से 482 नंबर हासिल किए है।
चपरासी हैं पिता
यशवर्धन मंडला के रहने वाले हैं और उन्होंने सुपर हंड्रेड स्कीम के तहत भोपाल के सुभाष स्कूल में नवी कक्षा में एडमिशन लिया था। यशवर्धन के पिता चपरासी की जॉब करते हैं। यशवर्धन ने बताया कि जब उनके पिता घर लौटकर आते थे, तो वह पढ़ने के लिए कहते थे और वह रातभर पढ़ाई करतै थे. उन्होंने पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कई बार आर्थिक तंगी के चलते मुश्किलें आई लेकिन पिता ने कभी मेरी पढ़ाई नहीं रुकने दी।
बताया टॉप करने का मंत्र
यशवर्धन का कहना है जीतने के लिए नकारात्मक विचारों से दूर रहना जरूरी है। उनका कहना है मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की। परीक्षा के समय किसी भी तरह का प्रेशर नहीं लिया। उन्होंने कहा कि साल भर पढ़ाई जरूर करें, सभी विषयों के नोट्स बनाकर मैंने तैयारी की थी। टाइम मैनेजमेंट के साथ प्रॉपर नींद भी लेना जरूरी है। उन्होंने सेल्फ स्टडी कर पढ़ाई के साथ-साथ दूसरी एक्टिविज के लिए भी समय दिया, ताकि माइंड फ्रेश हो सके और खुद को रिफ्रेश कर सके।
सीए बनना चाहते हैं
यशवर्धन चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई करना चाहते हैं. सीए बनकर वह अपनी खुद की फर्म खोलना चाहते हैं जिससे वह अपने साथ-साथ कई और गरीब बच्चों को भी रोजगार देना चाहते हैं।