7 अगस्त आदिवासी युवा छात्र संगठन छत्तीसगढ़, जिला इकाई दन्तेवाड़ा में 10वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
आज आदिवासी युवा छात्र संगठन 10वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नवनिर्मित सर्व आदिवासी समाज समुदायिक भवन गीदम में मनाया है, जिसमें विभिन्न समाजिक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे हैं।
1. तिरूमाल सुधरू कड़ती जी
सहलाकर सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई गीदम,
2. तिरुमाल मगडू कड़ती जी, तिरूमाल मड्डा राम वेक जी संरक्षक सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई गीदम
3. तिरूमाल राम लाल नेताम जी
सचिव कोया कुटमा समाज ब्लॉक इकाई गीदम,
4. तिरूमाल जितेंद्र वट्टी जी
अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई गीदम,
5. तिरूमाल बालसिंह कोरसा जी
संगठन प्रमुख सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई गीदम,
6. तिरूमया शर्मीला कड़ती जी
अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कोया कर्मचारी गीदम
7. तिरुमाल अरविंद कुंजाम जी
युवा सरपंच धुरली पंचायत
8. तिरूमाल सुजित कर्मा युवा एकता मंच अध्यक्ष जिला दन्तेवाड़ा। और तमाम बुध्दि जीवि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
9. तिरुमाल नन्दू होड़ी
जिला अध्यक्ष आदिवासी युवा छात्र संगठन, जिला इकाई दन्तेवाड़ा (छ .ग.) और जिलें के सभी आदिवासी युवा छात्र संगठन के सभी सदस्य उपस्थित रहे। आसपास के स्कूली छात्र/छात्राएं भी उपस्थित रहे हैं।
कार्यक्रम के शुभारंभ भारत के वीर सपूतों के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। दीप प्रज्वलन के पश्चात आदिवासी युवा छात्र संगठन के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सामाजिक बुध्दिजीवि पदाधिकारियों को हल्दी-चावल के टीके के साथ पागा बांधकर स्वागत किया गया है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में दन्तेवाड़ा जिले के आदिवासी युवा छात्र संगठन के अध्यक्ष तिरुमाल नन्दू होड़ी के द्वारा आदिवासी युवा छात्र संगठन दन्तेवाड़ा जिले में पिछले चार सालों से किए गए कार्यों की उपलब्धियों एवं सभी कार्यों को विस्तार से लोगों के सामने साझा करते हुए विचार व्यक्त प्रस्तुत किए। और दन्तेवाड़ा जिले के अंदर AYSU की टीम पांच विंग जैसे:- (1) शिक्षा (2) संस्कृति (3) पर्यावरण संरक्षण व संवैधानिक अधिकार (4) क्रिडा(खेल) (5) स्वारोजगार अन्य चीजों को लेकर ब्लांक, गांव में कार्य करने का निर्णय लिया गया है।
तत्पश्चात सभी समाजिक कार्यकर्ता-बुद्धीजीवियों के द्वारा आदिवासी युवा छात्र संगठन छत्तीसगढ़ की स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा है कि ऐसा ही आगे भी कार्य करते रहें हम आपके साथ हैं, हमारा मार्गदर्शन सदैव मिलती रहेगी। स्कूली छात्र/छात्राओं को शिक्षा के महत्व को समझते हुए अपने छात्र जीवन के बारे में जानकारी दिए हैं।
तत्पश्चात तिरूमाल स्वरूप नायक प्रदेश महा सचिव
आदिवासी युवा छात्र संगठन छत्तीसगढ़ जी संगठन का परिचय दिया गया है।
तत्पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
दन्तेवाड़ा जिले से राष्ट्रीय स्तर तक अपना प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को और जिलें के टाॅप 10 टॉपर्स छात्रों को आदिवासी युवा छात्र संगठन दन्तेवाड़ा (छ.ग.)
की ओर से प्रशस्ति प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। और उन्हें कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्शन किए सभी बच्चों को सीमित राशि एवं प्रमाण-पत्र से आदिवासी युवा छात्र संगठन के सदस्यों के द्वारा सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम के अंतिम में कड़ी में जिले के आदिवासी युवा छात्र संगठन के सचिव प्रदीप होड़ी एवं जिला टीम के द्वारा जागरूक युवा/ युवतियों को आदिवासी युवा छात्र संगठन के नये सदस्यों के रुप में स्वागत एवं शामिल किया गया है, तत्पश्चात जिले के सभी नये सदस्यों को अच्छे से कार्य करने के लिए जिले के आदिवासी युवा छात्र के पूराने सदस्यों के द्वारा नये सदस्यों को उत्साहवर्धन देते हुए हल्दी-चाॅवल और पागा बांधकर सम्मानित किया गया है।
तत्पश्चात तिरूमाल संतोष मंडावी जिला उपाध्यक्ष आदिवासी युवा छात्र संगठन के द्वारा कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की।