समुदाय स्वास्थ्य जागरूकता, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर परिचर्चा

गोंदोला फाउंडेशन और धुमकुड़िया टीम आदिवासी महिलाओं के लिए विशेष रूप से निःशुल्क स्वास्थ्य वार्ता आयोजित कर रही है। यह एक खुला मंच है जहां आप किसी भी मार्गदर्शक द्वारा बाध्य नहीं हैं। सुरक्षित वातावरण में साझा करें और जानें! इस सत्र मै कोई भी उपदेशक नही रहेगा, सिर्फ स्वास्थ संबधी खुल के चर्चा होगी, अगर जरुरत पडे तो बाद मै डॉक्टर/उपदेशक को बुलाया जायेगा.

Announcement

अब तुम दूर बैठी अकेली हो
हां मैं जानती हूं
कि तुम किसी से कुछ नहीं कहती हो |
सबसे छुपाती हो परेशानियां,
तकलीफें को झेलना सीख रही हो
क्योंकि यह नारी का शरीर है |
शरीर का हर एक परिवर्तन भी
एक दर्द का एहसास कराता है |
आज तुम इतनी बड़ी हो गई हो
ना जाने क्या-क्या महसूस किया है तुमने
नन्ही फूल से मातृछाया प्रदान करने तक
इच्छाओं से संघर्ष करने की गाथा
जीवन में तुम अपने लिख रही हो |
दूर बैठी अकेली हो
आसपास जरूर देखना
महिलाएं नजर आएंगी
जो इन्हीं परिस्थितियों से
लड़कर गुजर चुकी है |
तुम आदिवासी नारी हो
पालन- पोषण, स्वतंत्र जीवन की
परिभाषा बदल जाती है तुम्हारे लिए
तुम दूर बैठी मेरी सहेली हो ।

–Written By Nitu Sakshi Toppo Ji

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *